लखनऊ। सावन शुरू होने वाला है इसके लिए कांवड़ यात्रा की भी तैयारी शुरू हो गई है। प्रशासन इसके लिए व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर में इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए कांवड़ शिविर संचालकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांवड़ मेले में जो मुस्लिम हिंदू देवी देवताओं के नाम पर अपनी दुकान चलाते हैं वो ऐसा ना करें।
कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि कांवड़ मेले में मुस्लिम लोग अपनी दुकान हिंदू देवी देवताओं के नाम पर चलाते हैं वो चलते रहें इससे किसी को कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन जो लोग अपनी दुकान का नाम देवी देवताओं के नाम पर रखते हैं वो ऐसा न करें। ऐसे दुकानों से भ्रम पैदा होता है लोग चाय नाश्ता करते हैं और बाद में पता चलने पर विवाद हो जाता है। इसलिए इस मामले में जितनी पारदर्शिता हो उतना ही अच्छा है।
आपको बता दें कि अभी हाल ही में आगामी कांवड़ यात्रा और मुहर्रम के सुरक्षा प्रबंधों को लेकर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस दौरान सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया और उन्हें अलग-अलग दिशा- निर्देश दिए। डीजीपी ने कहा कि किसी नई परंपरा की अनुमति न दी जाए और जिस मार्ग से कावड़ यात्रा जाएगी उसकी जांच पहले कर लें। जहाँ जहाँ मिश्रित आबादी है वहां अतिरिक्त सुरक्षा की म्व्याव्स्था की जाए।