लखनऊ। उत्तर प्रदेश युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। यहां सरकार ने 88 राजकीय विद्यालयों में कुल 1454 शिक्षक और 163 गैर शिक्षक पदों पर भर्ती करने का आदेश जारी किया है। सरकार ने यह भर्तियां राज्य में बने 75 राजकीय इंटर कॉलेज तथा 13 राजकीय हाईस्कूल के लिए करने वाली है।
इन भर्तियों के संबंध में अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने एक आदेश जारी किया है। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि शिक्षक के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया क्या होगी। सरकार का कहना है कि इस पर भी जल्दी निर्णय ले लिया जायेगा। जबकि वहीं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के पद आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरे जाएंगे।
आपको बता दें जिन पदों के लिए भर्ती निकली है उनमे 75 नए राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के 75, प्रवक्ता के 750, सहायक अध्यापक के 525 और कनिष्ठ सहायक के 150 पद शामिल हैं। वहीं 13 पद राजकीय हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक के लिए, 91 सहायक अध्यापक के लिए और 13 कनिष्ठ सहायक पदों पर भर्ती होगी।
सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए 37 केंद्रों का किया गया सत्यापन
वहीं यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती परीक्षा केंसिल होने के बाद प्रशासन एक बार इस परीक्षा को कराने की तैयारी में जुट गई है। इस बार परीक्षा केंद्रों के चुनाव के लिए और सतर्कता बरती जा रही है ताकि परीक्षा निष्पक्ष और सुगमता से कराई जा सके। इस बार निर्णय लिया गया है कि परीक्षा सिर्फ सरकारी कॉलेज में ही कराई जाए। प्रयागराज समेत अन्य जिलों में कॉलेज चिह्नित करके उसका सत्यापन कराया जा रहा है। शासन ने इसके लिए एलआईयू और पुलिस से रिपोर्ट भी मंगवाई है। प्रयागराज में अभी तक 37 कॉलेजों को बेदाग पाया गया है।