लखनऊ। यूपी सरकार अपने अतिक्रमण अभियान को आगे बढ़ा रही है लेकिन उसे विरोध का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को ग्रेटर नोएडा के एक गांव में अतिक्रमण हटाने गए अधिकारियों पर अनधिकृत कब्जाधारियों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने अधिकारियों के साथ मार पीट भी की। इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, घटना बिसरख थाना क्षेत्र के इटेहड़ा गांव की है। जहाँ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल 3 की एक टीम सुरक्षा कर्मियों और पुलिस के साथ अवैध ढांचों को गिराने के लिए गई थी। कार्रवाई शुरू करते ही लोग विरोध पर उतर आए और दोनों पक्षों में झड़प होने लगी।
लोगों ने टीम पर पत्थरों से हमला किया, उसके बाद सुरक्षाकर्मी भी हरकत में आए। इस घटना में सुरक्षाकर्मियों के साथ कब्जेदारों में से एक भी घायल हो गया। घटना के बाद लोगों ने पुलिस स्टेशन पर भी विरोध प्रदर्शन किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने वाली है।