---Advertisement---

काउंटिंग के बीच आपस में भिड़े सपा-भाजपा कार्यकर्त्ता, जामकर चले लात-घूंसे

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

लखनऊ। आज देश भर लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना हो रही है। इसी  बीच एक बड़ी ख़बर राजधानी लखनऊ से  रही है। लखनऊ में रामाबाई अंबेडकर में हो रहे मतों की गिनती के बिच में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।  पहले तो दोनों पक्षों में वाद-विवाद हुआ फिर जमकर लात-घूंसे चल गए।

मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी के कई सीटों पर समाजवादी पार्टी अपनी बढ़त बनाए हुए है। वहीं बीजेपी के कार्यकर्त्ता भी पूरे जोश में नज़र आ रहे हैं।  मतों की गिनती  चल रही तभी मतगणना स्थल के बाहर जमकर हंगामा हो गया। दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई। सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मारपीट बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की।  इस घटना में सपा के एक कार्यकर्ता का सिर फट गया। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और दोनों पक्षों को अलग किया।

बताया जा रहा है यह हंगाम शुरुआतों रुझानों को लेकर हो रही बहसबाजी शुरू हुई थी।  जो बढ़ते-बढ़ते विवाद में मार- पीट में बदल गई।  इस घटना के बाद से सपा कार्यकर्ता काफी रोष में दिखे और जमकर नारेबाजी की।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x