कैसरगंज। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार करण भूषण सिंह के काफिले की गाड़ी से कुचलकर दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।
करण भूषण सिंह कैसरगंज लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के बेटे हैं। इस बार बीजेपी ने बृजभूषण शरण की बजाए उनके बटे करण भूषण को अपना उम्मीदवार बनाया था। मिली जानकारी के मुताबिक, करण का काफिला हुजूरपुर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान बैकुंठ डिग्री कॉलेज के पास सड़क पार कर रहे तीन बच्चे काफिले की एक गाड़ी की चपेट में आ गये।
हादसे में दो बच्चों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि तीसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल है। उसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हादसे की जानकारी के बाद भी करण वहां रुके नहीं और न ही बच्चों का हाल जाना। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर मौजूद फॉर्च्यूनर कार को कब्जे में ले लिया है ।