---Advertisement---

नुसरत ने मंदिर में पूजा अर्चना करके किया प्रार्थना, मुख्तार अंसारी की है भतीजी

By Viresh Singh

Published on:

---Advertisement---

गाजीपुर। सत्ता की चाहत राजनेता और उसके परिवार को हर उस स्थिति पर ला देती है। जिसमें उसे सफलता नजर आती है, दरअसल उत्तर-प्रदेश के गाजीपुर में इन दिनों समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत न सिर्फ पार्टी कार्यालय में नजर आ रही है बल्कि वे क्षेत्र में भ्रमण कर रही। अपने भ्रमण के दौरान वे मंदिर में पूजा-पाठ करके भगवान से आर्शीवाद प्राप्त करती हुई नजर आ रही है। इतना ही नही वे महिलाओं के साथ भजन करती हुई भी देखी जा रही है।
बता दे कि नुसरत यूपी के बाहुबली रहे मुख्तार अंसारी की भतीजी है। ज्ञात हो कि गाजीपुर लोकसभा सीट इस बार के चुनाव में सभी की नजर पर है। यूपी के डॉन से मशहूर मुख्तार अंसारी का बड़ा भाई अफजल अंसारी समाजवादी पार्टी से जहां चुनाव मैदान में वही उनकी बेटी नुसरत लगातार क्षेत्र में राजनीतिक रूप से एक्टिव नजर आ रही है। माना जा रहा है कि पिता का प्रचार करने के अलावा वे अपनी राजनैतिक जमीन भी तलाश रही है। दरअसल अफजल अंसारी को कोर्ट से राहत नही मिलती है और उनका आवेदन अगर निरस्त होता है तो नुसरत इस विरासत को संभाल सकती है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x