यूपी। उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों के लिए शनिवार का दिन अंहम है और बोर्ड द्वारा दोपहर 2ः00 बजे 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित कर रहा है। परीक्षा परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। जिसमें परीक्षार्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
55 लाख छात्रों का आएगा परिणाम
जानकारी के तहत उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में तकरीबन 55 लाख छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था वहीं अब परीक्षा परिणाम उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय प्रयागराज घोषित करने जा रहा है और इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षार्थी छात्रों को भी अब परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। जहां कुछ ही समय में वे अपना परिणाम देख सकेंगे।