---Advertisement---

बसपा ने पीएम मोदी के खिलाफ उतरा उम्मीदवार, पार्टी की 5वी लिस्ट जारी

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

यूपी। लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए बहुजन समाज पार्टी ने पांचवी सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम घोषित किया है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से बसपा ने अपना उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। जारी सूची में मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुस्लिम उम्मीदवार अतहर जमाल लारी को अपना उम्मीदवार बनाया है और टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है।
इसी तरह बहुजन समाज पार्टी ने जौनपुर लोकसभा सीट से यूपी के बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला को टिकट दिया है। बसपा की जारी सूची में मैनपुरी से शिव प्रसाद यादव, बदायूं से मुस्लिम खान, बरेली से छोटे लाल गंगवार, सुल्तानपुर से उदय राज वर्मा, फर्रुखाबाद से क्रांति पांडे, बांदा से मयंक द्विवेदी, डुमरियागंज से ख्वाजा सामाउद्दीन, बलिया से ललन सिंह यादव और गाजीपुर से उमेश कुमार सिंह को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है। ज्ञात हो की लोकसभा में उत्तर प्रदेश का परिणाम देश की राजनीतिक तय करता है, क्योकि उत्तर-प्रदेश सर्वाधिक सीट वाला राज्य है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment