---Advertisement---

भारतीय क्रिकेट टीम को गौतम गंभीऱ के रूप में मिल सकता है नया हेड कोच, बीसीसीआई ने किया संपर्क

By Viresh Singh

Published on:

---Advertisement---

क्रिकेट। भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है। उनकी जगह नए हेड कोच की तलाश बीसीसीआई ने शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि जून में टी-20 विश्व कप 2024 के समापन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ की जगह नए हेड कोच की नियुक्ति बीसीसीआई करेगा।

गौतम गंभीर के नाम की चर्चा

जो खबरें आ रही है उसके तहत हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने पर उनका स्थान पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ले सकते हैं। दरअसल हेड कोच की रेस में 42 साल के गौतम गंभीर सबसे आगे चल रहे है। बीसीसीआई ने उनसे संपर्क किया है। भारत को 2007 में टी-20 विश्व कप और 2011 में वनडे विश्व कप जीतने में गौतम गंभीर का अहम योगदान रहा। ऐसे में गौतम गंभीर के नाम को लेकर हेड कोच के रूप में चर्चा तेजी से हो रही है।

आईपीएल में गौतम का यह है रोल

आईपीएल में कोलकाता नाइट्स राइट्स के लिए मेंटॉर की भूमिका गौतम गंभीर निभा रहे है। आईपीएल 2024 का सफर समाप्त होने के बाद इस बारे में बीसीसीआई और गौतम गंभीर के बीच चर्चा ज्यादा होने की संभावना है और भारतीय क्रिकेट टीम को नए हेड कोच के लिए बीसीसीआई उनसे गहनता के साथ बातचीत कर सकता है।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x