विशेष। भारतीय महिला पहलवानों ने समय-समय पर अपनी पहलवानी का लोहा तो मनवाया ही है। उनके चर्चे भी सदैव होते आ रहे है। गूगल ने भी भारतीय पहलवान को अब स्थान दिया है और गूगल भारत की पहली महिला पहलवान हमीदा बानू का डूडल बनाया है। गूगल ने 4 मई को भारत की पहली महिला पहलवान हमीदा बानू के नाम किया है।
पहलवान छोड़ देते थे मैदान
हमीदा बानू उन पहलवानों में शामिल है जिनका नाम आते ही अक्सर पहलवान मैदान छोड़कर निकल जाते थें। उन्होंने पंजाब, बंगाल समेत देश के कई बड़े पहलवानों को हराया था। जानकारी के तहत हमीदा बानू 1940- 50 के दशक में देश की सबसे लोकप्रिय पहलवान थी और इस रेसलर ने पहलवानी के क्षेत्र में अपना नाम कायम किया था।
जो हराएगा उससे करूंगी शादी
देश की पहली महिला पहलवान हमीदा बानू ने शादी के लिए शर्त रखी थी की रेसलिंग में जो उन्हें हराएगा उससे वह शादी कर लेगी, हांलाकि ऐसा नही हो पाया। जानकारी के तहत हमीदा विदेश में भी अपनी पहलवानी का प्रदर्शन करना चाहती थी और वह यूरोप जाना चाहती थी लेकिन उनके कोच को यूरोप जाना पसंद नहीं था। हमीदा बानू ने साल 2006 में लाहौर में आखरी सांस ली थी।
डायट की रहती थी चर्चा
हमीदा बानू की डाइट को लेकर भी चर्चा रहती थी। 5 फीट 3 इंच लंबी बानू का वजन 108 किलोग्राम था। उनकी डाइट में 5.6 लीटर दूध, 2.8 लीटर सूप, 1.8 लीटर फ्रूट जूस, एक देसी मुर्गा, 1 किलो मटन, 1 किलो बादाम, आधा किलो घी, 6 अंडे और दो प्लेट बिरयानी शामिल थी।