सीहोर। पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की पत्नी डॉक्टर अंजली तेंदुलकर और उनकी पुत्री सारा तेंदुलकर मध्य प्रदेश के सीहोर पहुंची। जहां उन्होंने सीहोर जिले के जामुन झील और सेवनिया कुटीर में पहुंच कर आदिवासी परिवार के लोगों से मुलाकात की। वही आदिवासी परिवार ने अंजलि तेंदुलकर और सारा तेंदुलकर का परंपरागत ढंग से ढोल नगाड़े बजाकर स्वागत किया और उनके स्वागत में आदिवासी नृत्य करते भी नजर आए। अंजलि और सारा तेंदुलकर का आदिवासी ग्रामीणों द्वारा अनूठे अंदाज में किए गए स्वागत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जाता है कि अंजलि और सारा मुंबई से अपनी टीम के साथ सीहोर के सेवनिया कुटीर पहुंची थी। इस दौरान आदिवासियों ने सारा तेंदुलकर को उपहार स्वरूप तीर और कमान भी दिए हैं। अंजलि और सारा तेंदुलकर की टीम के साथ एमपी के सीहोर पहुंचने की जानकारी बेहद गोपनीन रही और प्रशासन तक को इसकी भनक नहीं लगी वहीं आदिवासियों से मुलाकात करने के बाद वे वापस लौट गई।