नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी भारतीय सैनिकों के साथ दिवाली का पर्व मनाएंगे और इसके लिए कच्छ के नलिया एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंचेंगे। इस साल प्रधानमंत्री पहली बार गुजरात में जवानों संग दिवाली मनाएंगे, जो उनके लिए एक विशेष अनुभव होगा। इससे पहले भी पीएम मोदी कई बार सेना के जवानों के साथ दिवाली मना चुके हैं।
पीएम मोदी ने गुजरात में केवड़िया में सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कच्छ का रुख किया है, जहां वे सैनिकों को दिवाली की शुभकामनाएं देंगे। उनका यह दौरा राष्ट्रीय एकता और सैनिकों के सम्मान का प्रतीक है। पिछले साल, प्रधानमंत्री ने कारगिल में तैनात सैनिकों के साथ दिवाली मनाई थी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी अरुणाचल प्रदेश के तवांग में जवानों के साथ दिवाली मना रहे हैं, इससे पहले वे असम के तेजपुर में सेना के जवानों के साथ दिवाली का जश्न मना चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर भी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ, खुशहाल और समृद्ध जीवन की कामना की है।