नई दिल्ली। देश और दुनिया भर में आज दशहरा और दुर्गा पूजा का हर्षौल्लास से मानाया जा रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक इन त्योहारों पर अपनी शुभकामनाएं दीं। दिल्ली के लाल किले के माधवदास पार्क में रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया, जो दशहरे का प्रमुख आकर्षण होता है। इस अवसर पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी उपस्थित थे,
यह कार्यक्रम शाम 5.30 बजे शुरू हुआ पिछले 8 से 10 दिनों से चल रही 101 साल पुरानी रामलीला का समापन पुतलों के दहन के साथ हुआ।
राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने इस पावन अवसर पर जनता को बधाई देते हुए देशवासियों के सुख, समृद्धि और विजय की कामना की। राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, “दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर, मैं भारत और विदेशों में रहने वाले सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।”