जयपुरः राजस्थान से बड़ी खबर सामने आयी है जिसमें राज्य के कई रेलवे स्टेशनों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को एक धमकी भरा पत्र जैश-ए-मोहम्मद नामक आतंकवादी संगठन के नाम से हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर प्राप्त हुआ है।
इस ख़त में 30 अक्टूबर को गंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, बूंदी, उदयपुर और जयपुर के स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस ख़त के सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसिया हाई अलर्ट पर हैं।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रेलवे पुलिस, स्थानीय पुलिस और बीएसएफ के साथ मिलकर जांच अभियान शुरू कर दिया है। फिलहाल, इस मामले में केस दर्ज कर जांच चल रही है और पत्र भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
इस स्थिति में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं, और संभावित खतरे से निपटने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।