नई दिल्ली। मणिपुर से एक बड़ी ख़बर आ रही है। जानकारी के मुताबिक म्यांमार के नजदीकी सीमा पर मणिपुर में करीब 900 आतंकी दाखिल हो गए हैं। आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। खुफिया एजेंसियों की इस रिपोर्ट से देश में सनसनी फ़ैल गई है। आतंकवादियों के खतरे को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
आतंकी कुकी बहुल इलाके में हुए दाखिल
ख़ुफ़िया रिपोर्ट के मुताबिक, जो आतंकी देश की सीमा में घुसे हैं वो ड्रोन चलाने में महारत रखते हैं। ख़ुफ़िया विभाग ने अपनी सारी रिपोर्ट राज्य सरकार और वहां के बड़े पुलिस अधिकारीयों को भेज दी है। सरकार ने भी सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। चप्पे-चप्पे नजर राखी जा रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकी 30-30 के गुट में राज्यभर में फैलना चाहते हैं। आतंकी का प्लान मैतेई बहुल इलाकों को अपना निशाना बनाना है। रिपोर्ट के लेकर मणिपुर सरकार के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने कहा कि ख़ुफ़िया रिपोर्ट के दावे सही हैं।