नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी के लिए भाजपा सहयोगी शिवसेना विधायक ने कुछ ऐसा कहा है कि हंगामा मचा गया है। विधायक ने ऐलान किया है कि जो भी राहुल गांधी की जीभ कटेगा उसे वह 11 लाख रुपए का ईनाम देंगे।
आपको बता दें कि राहुल गांधी अपने अमेरिकी दौरे के दौरान जो बयान दिए थे उसे लेकर भाजपा उन पर हमलवार है। इसी कड़ी में शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने कहा कि राहुल ने आरक्षण को खत्म करने की बात कहकर गलत किया है, जिसकी उन्हें सजा मिलनी चाहिए।
राहुल गांधी ने अपने विदेश दौरे के दौरान कहा था कि वह भारत में आरक्षण व्यवस्था को खत्म करना चाहते हैं। इससे कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है। जो कोई भी राहुल गांधी की जीभ काटेगा, मैं उसे 11 लाख रुपये का इनाम दूंगा। राहुल गांधी संविधान की किताब दिखाते थे और झूठी कहानी फैलाते थे कि भाजपा इसे बदल देगी। लेकिन यह कांग्रेस ही है जो देश को 400 साल पीछे ले जाने की योजना बना रही है।
संजय गायकवाड़ के इस बयान के बाद हंगामा खड़ा हो गया है। भाजपा ने इस बयान से अपना पल्ला झाड़ा है। महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि वे विधायक की टिप्पणी का समर्थन नहीं करते।
कांग्रेस ने कहा-
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल लोंधे ने कहा कि इस बयान को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि संजय गायकवाड़ समाज और राजनीति में रहने के लायक नहीं हैं। हम देखना चाहते हैं कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस गायकवाड़ के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस करते हैं या नहीं।