हरियाणा। राज्य के महेंद्रगढ़ जिले के नरेला में गुरुवार को भीषण सड़क हादसे में 6 स्कूली बच्चों की मौत हो गई जबकि 28 बच्चे घायल हुए हैं। यह घटना नरेला जिले के उन्हानी गांव के पास की बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर प्रशासन पहुंचा है और बच्चों को अस्पताल ले जाया गया।
बस में सवार थे तकरीबन 35 बच्चे
जो जानकारी आ रही है उसके तहत रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ सड़क मार्ग स्थित उन्हानी गांव के पास हुई स्कूल बस हादसे में तकरीबन 6 बच्चों की मौत होने की जानकारी आ रही है जबकि 28 बच्चे घायल हुए है। बताया जा रहा है कि बस में तकरीबन 35 बच्चे सवार थें, हालांकि यह आंकड़े अभी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं किए गए है।
छुट्टी के बाद भी लग रही थी स्कूल
दरअसल गुरुवार को ईद त्यौहार के चलते देशभर में छुट्टी घोषित है। इसके बाद भी हरियाणा राज्य के नरेला जिले में संचालित जीएल पब्लिक स्कूल की बस से बच्चे पढ़ाई करने के लिए स्कूल जा रहे थें, यानी की छुट्टी घोषित होने के बाद भी स्कूल संचालित की जा रही थी। प्रशासन बस हादसा सहित स्कूल संचालन को लेकर अब जांच कर रहा जांच के बाद ही पुरी सच्चाई सामने आएगी।