---Advertisement---

बिहार में मेले के दौरान ऑर्केस्ट्रा देख रहे लोगों पर छज्जा गिरा, 50 घायल

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

इसुआपुर। बिहार के इसुआपुर बाजार पर मंगलवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां महावीर झंडा मेला के दौरान मंच के समीप के घर का छज्जा टूट कर गिरने से करीब पचास लोग घायल हो गए हैं। इनमें से दस लोगोंको हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, घटना में घायल सभी लोगों को सभी इसुआपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही कई लोगों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

कैसे हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि, महावीर झंडा मेले में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित थे जिसमे आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम भी हो रहा था जिसे देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी। भीड़ को वजह से सब ऑर्केस्ट्रा साफ नहीं दिखाई दे रहा था तब कई लोग घरों की छत और छज्जे पर खड़े हुए थे। भीड़ के अधिक लोड के कारण करकट गिर गया और दुर्घटना हो गई।

वहीं मेले को लेकर काफी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई थी। डाक्टर भी मौजूद थे। हादसा होते सभी लोग राहत और बचाव कार्य में जुट गए। स्थानीय लोग भी मिलकर एक दूसरे को बचाने लगे जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। मेले को लेकर प्रशासन ने काफी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी। बिजली शाम को ही काट दो गई थी ताकि महावीर मेले में लोग झंडा लेकर चलते हैं और कच्चे बांस के संपर्क में आने से बिजली का करंट न लगे

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x