पटना। बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है इसी बीच जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह राजीव रंजन प्रसाद को नया प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। पार्टी की तऱफ से जारी प्रेस रिलीज में इस्तीफे को निजी कारण बताया गया है। जबकि राजनीतिक हलकों में कहा जा रहा है की इजरायल-फिलिस्तीन वाले मुद्दे पर बयान देने पार्टी उनसे नाराज चल रही थी जिसके कारण उन्हें इस्तीफा देना पड़ा।
जनता दल यूनाइटेड के सूत्रों के अनुसार, केसी त्यागी का पार्टी की लीग से हटकर सोच रखना इस्तीफे का कारण बना। जिसमे सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एससी-एसटी आरक्षण का मुद्दा हो या फिर इजरायल-फिलिस्तीन का मुद्दा शामिल है जहाँ उन्होंने इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ हस्ताक्षर किये थे। केसी त्यागी का रवैया कई बार पार्टी के लिए भारी पड़ जाता था। हालांकि की पार्टी का कुछ और ही कहना है।
जनता दल यूनाइटेड के महासचिव आफाक अहमद खान की तरफ से विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि केसी त्यागी जो प्रवक्ता के पद पर पार्टी में हैं, उन्होंने निजी कारण से पार्टी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने राजीव रंजन प्रसाद को राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया है। बताया जा रहा है कि केसी त्यागी पार्टी के राजनीतिक सलाहकार बने रहेंगे।