नई दिल्ली। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां स्थित राव IAS अकादमी के बेसमेंट में शनिवार को हुई भारी बारिश की वजह से पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इस कोचिंग सेंटर में सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले छात्र पढ़ते हैं। इस कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी बिल्डिंग के बेसमेंट में बनी थी हादसे के समय छात्र वहीं पढ़ रहे थे।
जब पानी भरा तब वहां करीब 35 छात्र-छात्राएं मौजूद थे। शाम को तेज बारिश के कारण 6:30 बजे के करीब सड़क पर भरा पानी अचानक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरने लगा। बेसमेंट में पानी का दबाव ज्यादा था। जिसके कारण बेसमेंट में लगे कांच फटने लगे। छात्र कोशिश कर रहे थे निकलने के लिए अधिकांश छात्र निकल भी गए लेकिन तीन छात्रों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची। दिल्ली सरकार ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं।
डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने कहा
डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने कहा कि हमने आपराधिक मामल दर्ज कर लिया है। हमारी फोरेंसिक टीम साक्ष्य एकत्र कर रही है। हमें जांच कर के पक्के साक्ष्य इकट्ठा करना है। ताकि हम दोषियों के खिलाफ मजबूत केस दर्ज कर सके। अब तक दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।