नई दिल्ली। तमिलनाडु के बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने मंगलवार को दावा किया सन 1975 में इमरजेंसी समाप्त होने बाद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश छोड़ने का फैसला कर लिया था। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी के दौरान हर तरफ दमन हो रहा था। सन 1975 से 1977 तक 21 महीनों में 1.14 लाख लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
गौरतलब है कि 25 जून 1975 को आपातकाल की घोषणा की गई थी। मंगलवार को इसी दिन की याद में काला दिवस मनाया गया और बीजेपी ने पूरे प्रदेश में कई कार्यक्रम आयोजित किए। चेन्नई स्थित भाजपा मुख्यालय में भी एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसी कार्यक्रम में अन्नामलाई ने लोगों को संबोधित किया।
अन्नामलाई ने कहा कि इमरजेंसी का देश भर विरोध हुआ, इसे देखते हुए पूर्व प्रधानमंत्री ने सोचा की नाराज जनता गांधी परिवार को पीटेगी। इसलिए उन्होंने देश से बाहर जाने के लिए अपने बेटे और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से मुंबई में उनके लिए एक विशेष विमान तैयार करने को कहा था। लेकिन 1978 मोरारजी देसाई प्रधानमंत्री बने और उन्होंने इंदिरा गांधी को अश्वान दिया कि जनता से उन्हें कोई खतरा नहीं होगा लोग उन्हें माफ़ कर देंगे।
वहीं टीएनसीसी अध्यक्ष के सेल्वापेरुन्थगई ने अन्नामलाई की टिप्पणियों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आपातकाल कई नए लाभ लेकर आया वह कौन बताएगा। इन लाभों में जमींदारी प्रथा और बंधुआ मजदूरी प्रथा का उन्मूलन शामिल है ।