---Advertisement---

हमारे यहां बच्चा पैदा होता है तो आई भी बोलता है, AI भी बोलता है’, बिल गेट्स से बोले PM मोदी

By PNS

Published on:

हमारे यहां बच्चा पैदा होता है तो आई भी बोलता है, AI भी बोलता है’, बिल गेट्स से बोले PM मोदी
Click Now

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल बिल गेट्स ने आज कई मुद्दों पर एक-दूसरे से चर्चा की। इस चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने डिजिटल इंडिया, एआई, जी-20 के साथ-साथ कई अहम मुद्दों पर अपने विचार रखें। प्रधानमंत्री आवास पर बिल गेट्स के साथ बातचीत करते हुए PM मोदी ने कहा, “जब मैं इंडोनेशिया में भी जी-20 में गया था तब दुनिया के सभी देशों की उत्सुकता थी कि आप ने डिजिटल रिवॉल्यूशन कैसे लाया है।

तब मैं उन्हें समझाता था कि मैंने इस तकनीक को प्रजातांत्रिक बना दिया है। इस पर किसी का एकाधिकार नहीं रहेगा। ये जनता का होगा, जनता के द्वारा होगा और जनता में उभरती हुई प्रतिभा इसमें मूल्य संवर्धन करेगी। जिससे आम जनता का इस पर भरोसा बनेगा… “

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram

PNS

---Advertisement---