---Advertisement---

संसदीय दल की बैठक में चंद्रबाबू नायडू ने कुछ ऐसा कहा कि सब सुनते रह गए

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

नई दिल्ली। आज यानी की शुक्रवार को संसद के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की एक अहम बैठक हो रही है। इसी बैठक के दौरान एनडीए के सभी घटक दलों ने पीएम मोदी को अपना नेता चुना। इस मौके पर तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने नरेंद्र मोदी को सरकार के गठन में पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया।

उन्होंने मोदी के नाम पर अपनी सहमती जताते हुए कहा कि हम यहां मौजूद सभी दलों के नेताओं को बधाई दे रहें हैं क्योंकि हमने जबरदस्त बहुमत हासिल किया है। मैंने देखा है कि कैसे बिना रुके बिना थके पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार किया है। उन्होंने जिस जोश के साथ प्रचार शुरू किया है उसी जोश के साथ ख़त्म भी किया है। आंध्र प्रदेश में हमने तीन जनसभाएं और एक बड़ी रैली की। इनसे हमें जनता को समझाने का मौका मिला और हम चुनाव जीत गए।

नायडू ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले एक दशक से कई महत्वपूर्ण कार्य किये हैं जो जनता और देश हित में था।  हमारा देश आज एक अलग मुकाम रखता है।  देश का कायाकल्प कर दिया है।  उन्होंने कहा कि मैं पिछले चार दशकों से राजनीति में हूं। पिछले दशक से जो हमारे देश का गौरव बढ़ा वो सब मोदी जी के कारण ही बढ़ा। आज मोदी जी के रूप में भारत के पास एक सही नेता है जो इस देश को आगे बढ़ा सकता है। अगर आपने इसे खो दिया तो दोबारा ऐसा अवसर नहीं मिलेगा। मैं एनडीए के संसदीय दल के नेता के रूप में मोदी के नाम का समर्थन करता हूं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x