नई दिल्ली। लोकसभा 2024 के मतों की गिनती जारी है। इंडिया गठबंधन एनडीए को कड़ी टक्कर दे रही है। फिलहाल दोनों गठबंधन में अंतर कम नज़र आ रहा है। शाम तक ही साफ़ हो पायेगा की सरकार किसकी बन रही है। फिलहाल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस ने बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए कवायद शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, शरद पवार ने बिहार के सीएम और जेडीयू के मुखिया नीतीश कुमार से बात की है। वहीं ख़बर यह भी है कि स्टालिन भी चंद्रबाबू नायडू के संपर्क में हैं। सूत्रों के मुताबिक, टीडीपी प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू को एनडीए का संयोजक नियुक्त किया जाएगा।
नायडू ने भी पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात की है। अपनी बात चीत के दौरान उन्होंने बधाई दी और कुछ और मुद्दों पर बात की। वहीं कांग्रेस लगातार एनडीए के अलाइंस पार्टियों को तोड़ने में लगी है। उन्होंने टीडीपी और जेडीयू के बड़े नेताओं से सम्पर्क बनाए रखा है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि जैसे नितीश हर बार बीजेपी को धोखा देते हैं ऐसे ही इस बार कुछ खेल कर सकते हैं।