बिहार। 1 जून को होने जा रहे लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में, बिहार के भोजपुर में भी मतदान होने जा रहा। इस बीच भोजपुर से बड़ी घटना निकलकर सामने आ रही है। खबरों के तहत भीषण गर्मी और लू के चलते होमगार्ड जवान समेत पांच मतदान कर्मियों के मौत की खबर सामने आ रही। बताया जा रहा है कि 1 जून को मतदान के लिए मतदान कर्मी ड्यूटी लेने का इंतजार कर रहे थें। इस दौरान कई मतदान कर्मियों की तबियत खराब हो गई और वे बेहाष हो गए। उन्हे अस्पताल ले जाया गया। खबरों के तहत पांच मतदान कर्मियों की तेज गर्मी और लू लगने के कारण मौत हो गई। मृतकों में होमगार्ड जवान भी शामिल है। बताया जाता है कि कई मतदान कर्मियों का इलाज अस्पताल चल रहा है।
जानकारी के तहत भीषण गर्मी के चलते मतदान कर्मी खड़े-खड़े गिर रहे है। ज्ञात हो की इसके पूर्व बिहार की स्कूल में गर्मी के चलते 48 स्कूली छात्राएं बीमार हो गई थी तो वहीं अब मतदान कर्मियों के बीमार होने एवं मौत होने की भी खबर सामने आ रही है। वही भोजपुर के जिलाधिकारी अस्पताल पहुंचकर मतदान कर्मियों के इलाज संबंधित निगरानी कर रहे हैं।