---Advertisement---

आभूषण कारोबारी के यहां मिला नोटों का भंडार, आईटी के छापे में मिले 26 करोड़ कैश, 90 करोड़ की संपत्ति

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

नासिक। महाराष्ट्र के नासिक में आयकर विभाग ने एक आभूषण कारोबारी के यहां छापेमारी करके जहां व्यापक पैमाने पर नोट बरामद किए वही करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज भी आईटी के हाथ लगे हैं। खबरों के तहत महाराष्ट्र के नासिक में संचालित सुराना ज्वैलर्स में आईटी की टीम ने उसके कई ठिकानों में छापेमारी की है। जहां नोटों की गड्रि़यों का अंबार देखकर टीम भी हैरान रह गई। इंकम टैक्स विभाग आभूषण कारोबारी के यहां मिले नोट और संपत्ति को लेकर जानकारी जुटा रही है।

26 करोड़ मिले कैश

जो खबरें आ रही उसके तहत नासिक के सुराना ज्वैलर्स के यहां 26 करोड रुपए के नोट मिले तो वही 90 करोड़ कि कुल संपत्ति के वैध-अवैद्य दस्तावेज भी आयकर विभाग के हाथ लगे हैं। जिसे कब्जे में लेकर आयकर विभाग सुराना ज्वैलर्स की पूरी संपत्ति की जांच करने में लगी हुई है, ज्ञात हो कि इसके पहले झारखंड में भी इसी तरह नोटों की गड्डियां प्रवर्तन निदेशालय को मंत्री के नौकर के घर से मिली थी। आभूषण कारोबारी के यहां इतनी मात्रा में कैश मिलने पर प्रवर्तन निर्देशालय की नजर भी है। इसको लेकर चर्चा आ रही है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment