कोलकाता। बांग्लादेश देश से इलाज के लिए कोलकाता आए सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या से हडकंप मचा हुआ है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए बंगाल की सीआईडी ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में संदिग्ध तीन अन्य लोग फरार बताये जा रहे हैं।
5 करोड़ की दी गई सुपारी
पुलिस ने बताया है कि सांसद की हत्या के लिए 5 करोड़ की सुपारी दी गई थी। पुलिस अभी भी छानबीन में लगी हुई है। हत्या की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि उनकी हत्या के लिए एक प्रोफेशनल कसाई को हायर किया गया था। हत्या करने के लिए पहले सांसद को हनी ट्रैप में फंसाया गया और फिर उनकी हत्या कर लाश के टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए। इस मामले में संसद की महिला मित्र का नाम भी सामने आ रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, इस हत्याकांड के लिए मुख्य आरोपी अख्तरुज्जमां ने दो लोगों को हायर किया था। सबसे पहले सांसद को एक फ़्लैट में बुलाया गया। फिर उनकी हत्या कर उनके शव के टुकड़े टुकड़े कर दिए गए । जिस रात इस घटना को अंजाम दिया गया उस रात शव को फ़्लैट में ही रखा गया।
हत्यारों ने हत्या के सबूत मिटाने के लिए ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल किया। दूसरे दिन लाश के टुकड़ों ठिकाने लगा दिया गया। ख़बर लिखे जाने तक हत्या के सबूत मिले हैं लेकिन अभी लाश का पता नहीं चल पाया है।