पीएम किसान योजना। देशभर के करोड़ किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना आत्मनिर्भर योजना के रूप में पहचान बना चुकी है। जिसके तहत देश के किसानों को सरकार साल में ₹6000 उनके खाते में भेज रही और यह किस्त 2000-2000 करके सरकार तीन बार में दे रही है। केंद्र सरकार द्वारा अब तक किसानों को पीएम किसान सम्मन निधि योजना के तहत 16 किस्त दे चुकी है तो वहीं अब 17वीं किस्त का किसानों को इंतजार है। जो जानकारी आ रही है उसके तहत देश के किसानों को किसान सम्मन निधि योजना के तहत 17वींं किस्त जून माह के आखिरी सप्ताह या फिर जुलाई के फर्स्ट सप्ताह में मिलने की संभावना है, हालांकि अभी 17वीं किस्त को लेकर आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है।
पति के साथ पत्नी भी क्या हकदार
प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि को लेकर अक्सर लोगों के मन में रहता है कि एक ही घर में पति के साथ क्या पत्नी भी इस सम्मान निधि की पात्र है। जो जानकारी आ रही उसके तहत किसान सम्मन निधि छोटे किसान परिवारों के लिए है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा एक परिवार में सिर्फ एक सदस्य को ही मिल सकता है। इस योजना का लाभ परिवार में सिर्फ उस सदस्य को मिलता है, जिसके नाम पर जमीन है। पति के साथ ही पत्नी इस योजना की पात्र नही है।