सीबीएसई एग्जाम। सूत्रों के अनुसार शिक्षा मंत्रालय ने सीबीएसई को कंहा है कि साल में दो बार बोर्ड परीक्षा करवा सकते है, जबकि सेमेस्टर प्रणाली लागू नहीं होगी। खबरों के तहत सीबीएसई द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025 और 26 से बोर्ड की परीक्षाएं साल में दो बार कराए जाने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने इसका प्रोफार्मा तैयार करने के निर्देश दिए हैं। माना जा रहा है कि सीबीएसई साल 2025-26 से इस नई नीति के तहत काम करते हुए परीक्षा आयोजित करेगा। जो खबरें आ रही है उसके तहत शिक्षा मंत्रालय एवं सीबीएसई जल्द ही इसको लेकर एक बैठक करने जा रहा है। जिसमें स्कूल के प्राचार्य से परामर्श लिया जाएगा और इसके बाद ही सीबीएसआई बोर्ड परीक्षा को लेकर संभवत निर्णय होगा।
साल में दो बार सीबीएसई कराएगा बोर्ड परीक्षा , लागू नहीं होगी सेमेस्टर प्रणाली
By Viresh Singh
Published on:
