---Advertisement---

5 पटवारी और एक राजस्व निरीक्षक निलंबित: कलेक्टर ने की कार्रवाई, पिछले दिनों बैठक में दी थी हिदायत

By Shashikant Mishra

Published on:

---Advertisement---

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में पांच पटवारी और एक राजस्व निरीक्षक को निलंबित किया गया है। इन सभी पर कार्य में लापरवाही और राजस्व विभाग के कार्यों में अनियमितता के चलते सस्पेंड किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। बताया गया कि पिछले दिनों राजस्व विभाग की बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने पटवारी और निरीक्षक को हिदायत दी थी। इसके बाद कलेक्टर ने इन सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

कुछ पटवारियों द्वारा लोगों से पैसे मांगे गए

राजस्व न्यायालयों के औचक निरीक्षण में कई अनियमितताएं सामने आईं थीं। काम के बदले में कुछ पटवारियों द्वारा लोगों से पैसे मांगे गए जिसकी शिकायतें भी मिलीं। इसके बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने पांच पटवारी और एक राजस्व निरीक्षक को निलंबित कर दिया। कलेक्टर ने अनियमितता के आरोप में जिन पटवारियों को निलंबित किया उनमें राऊ के पटवारी नितेश राणा, मल्हारगंज पटवारी ऋषिता तिवारी और हरीश शर्मा, जूनी इंदौर के पटवारी प्रभु दयाल, बिचौली के पटवारी ओम परमार शामिल हैं। इंदौर कलेक्टर ने राजस्व निरीक्षक आरआई सुबोध टैनी को भी निलंबित किया है। रविवार को ये कार्रवाई की गई।

आकस्मिक निरीक्षण में सामने आई सच्चाई

कलेक्टर आशीष सिंह ने राजस्व न्यायालयों के कामकाज पर फोकस किया है। इसके लिए अपर कलेक्टर सपना लोवंशी, रोशन राय और गौरव बैनर ने औचक निरीक्षण का प्लान बनाया। इसमें पटवारियों और आरआई की अनियमितताएं सामने आ गईं। कुछ पटवारियों द्वारा पैसे मांगने की शिकायत भी सामने आई। आकस्मिक निरीक्षण में पता चला कि कुछ प्रकरण कई महीनों से लंबित हैं। पटवारी और राजस्व निरीक्षकों ने कई रिपोर्ट दबा कर रखी थी। अपर कलेक्टर ने कलेक्टर आशीष सिंह को इस संबंध में रिपोर्ट सौंपी जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि राजस्व कार्यों में लापरवाही और अनियमितताओं के मामले में अब वरिष्ठ अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी। कुछ नायब तहसीलदारों और तहसीलदारों पर भी कार्रवाई की गाज गिर सकती है।

इन्हें किया सस्पेंड

ऋषिता तिवारी पटवारी मल्हारगंज
हरीश शर्मा पटवारी मल्हारगंज
ओम परमार पटवारी बिचोली
नितेश राणा पटवारी राउ
प्रभु दयाल जूनी इंदौर
राजस्व निरीक्षक सुबोध

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x