
भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य निर्धारित समय से चार दिन पहले ही पूरा कर लिया गया है। इस बार मालव कन्या उमावि मूल्यांकन केंद्र पर अन्य जिलों से कुल 3,04,511 उत्तरपुस्तिकाएं प्राप्त हुई थीं, जिनमें से शुक्रवार तक 2,84,001 कॉपियों की जांच की जा चुकी थी। मूल्यांकन कार्य 13 मार्च से प्रारंभ हुआ था और इसे 25 अप्रैल तक पूर्ण करना था, लेकिन अधिकारियों और शिक्षकों के समर्पण से यह कार्य पहले ही निपटा लिया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं कि बोर्ड परीक्षा के परिणाम मई के पहले सप्ताह में घोषित किए जाएं ताकि विद्यार्थी समय पर आगे की तैयारी कर सकें।
वहीं, कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षाओं की पुनर्गणना प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है। राज्य शिक्षा केंद्र ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि जिन आवेदनों की पुनर्गणना की गई है, उनके संशोधित अंक तत्काल पोर्टल पर अपलोड किए जाएं। यदि समय पर अपलोड नहीं किया गया तो संबंधित मूल्यांकन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विद्यालयों को पुनर्गणना पोर्टल पर लॉग इन कर आवश्यक जानकारी दर्ज करने को कहा गया है। यह प्रक्रिया 3 अप्रैल से सक्रिय है और विद्यार्थियों के हित में पारदर्शी ढंग से संचालित की जा रही है।
इस बार बोर्ड और शिक्षा विभाग का उद्देश्य है कि परिणामों की घोषणा समय पर हो और विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।