भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन मंगलवार को शुरू हुआ। आज राज्य का पहला अनुपूरक बजट 2024-25 पेश किया जाएगा। डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा विधानसभा में यह बजट पेश करेंगे, जिसमें राज्य सरकार की योजनाओं के लिए अतिरिक्त राशि का प्रावधान किया जा सकता है। जानकारों के मुताबिक यह अनुपूरक बजट लगभग 10 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है।
इससे पहले, सोमवार को सत्र के पहले दिन कांग्रेस ने राज्य में खाद-बीज की समस्या, महंगाई, बेरोजगारी और महिला एवं अनुसूचित जाति-जनजाति पर हो रहे अत्याचार जैसे मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सुबह जवाहर चौक पर एकत्र हुए। इस सभा को प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया।
कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने लाड़ली बहनों को तीन हजार रुपये प्रतिमाह देने, गेहूं और धान के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी तथा 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया था, लेकिन ये वादे अब तक पूरे नहीं हुए हैं।
इस मौके पर जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के संघर्ष का परिणाम हाल ही में हुए बुधनी और विजयपुर के उपचुनावों में दिखा है। उन्होंने कहा कि जब तक सोयाबीन का दाम 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल, गेहूं का 2700 रुपये और धान का 3100 रुपये प्रति क्विंटल नहीं हो जाता, तब तक कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा।
सभा के दौरान कांग्रेस नेताओं ने जातिगत जनगणना के समर्थन में शपथ भी दिलाई और कहा कि जनता सरकार को जवाब दे रही है। वहीं, महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा कि हम सरकार को घुटनों पर लाएंगे।