---Advertisement---

ग्वालियर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार की मौत, कई घायल

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल । ग्वालियर जिले के घाटीगांव क्षेत्र में शनिवार रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। घटना सहारिया आदिवासी समुदाय के लोगों के साथ हुई, जो शतावरी औषधि की जड़ें खोदने के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली से अपने गांव कैत लौट रहे थे।

रात करीब 9 बजे, आंतरी तिलावली तिराहे के पास अचानक एक भैंस सड़क पर आ गई। उसे बचाने की कोशिश में ड्राइवर ने स्टीयरिंग मोड़ दी, जिससे ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कैत गांव के चार लोगों की जान चली गई। मृतकों में फूलवती (45), रामदास (46), अरुण (14), और कस्तूरी बाई (65) शामिल हैं।

घायलों को तुरंत जिला प्रशासन और पुलिस की मदद से जेएएच के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। कलेक्टर रुचिका चौहान ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के इलाज की व्यवस्था का जायजा लिया और बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मृतकों के परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

इस घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment