भोपाल। आज, 11 दिसंबर, मध्य प्रदेश के लिए खास दिन रहा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना के तहत 1.28 करोड़ महिलाओं के खातों में 1250 रुपये प्रति लाभार्थी, कुल 1572 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किए। इसके अलावा, 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों को 334 करोड़ रुपये भी भेजे गए।
भोपाल में गीता जयंती के अवसर पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना, जहां वेद पाठी ब्राह्मणों, बटुक और आचार्यों ने गीता के तृतीय अध्याय कर्मयोग का सामूहिक पाठ किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर गीता के उपदेशों को मानवता के लिए प्रेरणादायक बताया और गीता जयंती की शुभकामनाएं दीं।
इसके साथ ही, आज से सरकार का जनकल्याण पर्व शुरू हुआ, जो गांव-गांव में मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है और जनहित योजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। जनकल्याण पर्व के तहत हर लाभार्थी के घर तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का लक्ष्य है।