---Advertisement---

भोपाल कैंसर अस्पताल में देर रात पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव, मरीजों का हालचाल लिया

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार देर रात ईदगाह हिल्स स्थित जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल में विभिन्न रोगियों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने रायसेन के पवन कुमार जैन, विदिशा के रूप सिंह और रामकरण कुशवाहा, सागर के खुरई की कलावती, सतना के सनत कुमार और हरदा के मुकेश कलम सहित कई मरीजों के उपचार की स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने अस्पताल के चिकित्सकों को रोगियों के समुचित इलाज के लिए निर्देश दिए।

आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की सहायता का आश्वासन देते हुए डॉ. यादव ने सीधी जिले की तारा पांडे के उपचार का खर्च शासन द्वारा वहन करने की बात कही। उन्होंने आवश्यक सहायता राशि की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि गंभीर बीमारियों के बेहतर इलाज के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। गंभीर रोगियों के लिए जरूरत पड़ने पर हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज की व्यवस्था भी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि शासकीय अस्पतालों में जांच और औषधियों की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है, साथ ही आयुष्मान कार्ड के माध्यम से नागरिकों को विभिन्न बीमारियों के इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। राज्य सरकार नागरिकों के स्वास्थ्य और जीवन स्तर में सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment