---Advertisement---

अजमेर शरीफ को लेकर BJP पार्षद के बेटे ने की विवादित पोस्ट,दर्ज हुई एफआईआर

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

भोपाल। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में भाजपा पार्षद के बेटे सुमित वारूड़े द्वारा सोशल मीडिया पर अजमेर शरीफ को लेकर कथित विवादित पोस्ट डालने के बाद विवाद खड़ा हो गया। इस पोस्ट के कारण एक विशेष समुदाय के लोग नाराज हो गए और सोमवार रात शिकारपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे।

शिकायत करने आए लोगों ने कहा कि सुमित की इस पोस्ट से शहर का माहौल बिगड़ सकता है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद सुमित के खिलाफ सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया। इस घटना के बाद बुरहानपुर जैसे संवेदनशील इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

पोस्ट वायरल होने के बाद शहर के कई इलाकों में तनाव बढ़ गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रात में ही मुख्य बाजार, चौराहों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात कर दिया। बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सतर्क है और सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।

फिलहाल शहर में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सभी थाना क्षेत्रों में विशेष निगरानी की जा रही है। मामले की जांच जारी है, और पुलिस ने शहरवासियों को शांति बनाए रखने की अपील की है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x