---Advertisement---

जबलपुर-पुणे सीधी उड़ान जल्द शुरूहोने की संभावना, महाकुंभ 2025 के लिए विशेष विमान सेवा का ऐलान

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

भोपाल। जबलपुर से पुणे के लिए सीधी विमान सेवा जल्द ही शुरू होने की संभावना है। केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने सांसद आशीष दुबे को यह आश्वासन दिया है। सांसद ने नई दिल्ली में मंत्री से मुलाकात कर जबलपुर से देश के विभिन्न नगरों के लिए हवाई सेवाएं शुरू करने की मांग की। इस दौरान सांसद ने जबलपुर से कोलकाता, अहमदाबाद, चेन्नई और पुणे के लिए हवाई सेवा प्रारंभ करने का भी अनुरोध किया।

मंत्री ने जबलपुर से पुणे के बीच सीधी उड़ान को जल्द शुरू करने की बात कही और इसे हरी झंडी दिखाने के लिए स्वयं जबलपुर आने का वादा किया। सांसद ने बताया कि जबलपुर से देश के महत्वपूर्ण नगरों के लिए हवाई सेवाओं की अत्यधिक आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पूर्व में जबलपुर से कई नगरों के लिए उड़ानों को यात्रियों से अच्छा प्रतिसाद मिला है, जिससे यह सिद्ध होता है कि जबलपुर से विमान सेवाओं का विस्तार समय की मांग है।

इसके अलावा, प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए भी जबलपुर से हवाई सेवा शुरू हो रही है। एलायंस एयर 10 जनवरी से 16 दिनों के लिए प्रयागराज तक उड़ान भरेगी। यह विमान दिल्ली से जबलपुर आएगा और फिर प्रयागराज के लिए रवाना होगा। महाकुंभ के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए यह सेवा शुरू की गई है।

सांसद ने नागरिक विमानन मंत्री के साथ चर्चा में जबलपुर की फ्लाइट कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए पहल करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बेहतर कनेक्टिविटी से न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी बल्कि यह क्षेत्र के समग्र विकास में भी मददगार होगी। इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि पहले जबलपुर से विभिन्न नगरों के लिए सीधी या वन-स्टॉप उड़ानें उपलब्ध थीं, लेकिन हाल के महीनों में इनकी संख्या में कमी आई है। उन्होंने इस असुविधा को दूर करने का आग्रह भी किया।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x