भोपाल। कटनी से मैहर होकर राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर देवेंद्रनगर (पन्ना) जा रही एक तेज रफ्तार कार मंगलवार तड़के दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार चालक को हल्की नींद आने के कारण कार डिवाइडर से टकराकर खाई में जा गिरी। हादसे के शिकार सभी लोग कटनी में आयोजित एक विवाह समारोह से लौट रहे थे।
कार मैहर के पास घुसड़ू नदी के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और करीब 15 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में सुखविधान सिंह (45), दामोदर सिंह (44), शिवराज सिंह (34), और अरविंद सिंह (47) की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में शिवराज सिंह भतीजा था, जबकि बाकी तीनों चचेरे भाई थे।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार के कांच तोड़कर शवों को बाहर निकाला। यह हादसा मंगलवार तड़के करीब 3:45 बजे हुआ। पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल ने मृतकों की पहचान की पुष्टि की और बताया कि हादसे की जांच की जा रही है।
घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस क्षेत्र में सितंबर में भी इसी तरह का बड़ा हादसा हुआ था, जब तेज रफ्तार बस हाईवा से टकरा गई थी। उस दुर्घटना में नौ लोगों की मौत और 23 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। बस प्रयागराज से नागपुर जा रही थी।