---Advertisement---

कटनी में कोदो की रोटी खाने से 13 लोग बीमार, इसके फसल को खाने से 10 हाथियों की हुई थी मौत

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

भोपाल। कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र के पोंडी गांव में कोदो की रोटी खाने से एक ही परिवार के 13 लोग बीमार हो गए। घटना के बाद पड़ोसियों ने बीमार लोगों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों ने बताया कि तीन लोगों की हालत गंभीर है और उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। अभी हाल ही में उमरिया में कोदो की फसल खाने से 10 हाथियों की मौत हो गई थी।

मिली जानकारी के मुताबिक, पौड़ी गांव के चौधरी परिवार ने सुबह 10 बजे के करीब घर में कोदो की रोटी खाई थी। परिवार के बुजुर्ग, युवा, महिलाएं और बच्चे सभी ने यह खाना खाया, सिवाय दो सदस्यों के। खाना खाने के कुछ ही देर बाद परिवार के सदस्यों को पेट में दर्द और उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। एक-एक कर सभी बीमार पड़ने लगे, जिसके बाद पड़ोसियों की मदद से एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल भेजा गया।

बीमार लोगों में 6 बच्चे और 7 वयस्क शामिल हैं। बच्चों में सत्यम चौधरी, मीनाक्षी चौधरी, विमलेश, संध्या, खुशी और काव्या चौधरी हैं, जबकि वयस्कों में राजकुमारी चौधरी, मिथला बाई, आरती चौधरी, अभिलाषा, विनोद, प्रमोद और ललित चौधरी शामिल हैं। इनमें से ललित, राजकुमारी और एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में कोदो से बने खाद्य पदार्थों को लेकर चिंता बढ़ गई है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x