---Advertisement---

मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायतों के रिक्त पदों के लिए उप-निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

भोपाल। राज्य निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय और पंचायतों के रिक्त पदों पर उप-निर्वाचन के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। मतदान 9 दिसंबर को होगा। इसमें रीवा नगर निगम के वार्ड-10 और जैतहरी नगर परिषद के वार्ड-6 के पार्षद पदों के साथ-साथ पंचायतों के 4360 पंच और दो सरपंच पदों पर चुनाव होना है।

निर्वाचन आयोग के सचिव अभिषेक सिंह ने जानकारी दी कि नाम निर्देशन-पत्र 18 नवंबर से लेकर 25 नवंबर तक भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 26 नवंबर को होगी और प्रत्याशी अपने नाम 28 नवंबर तक वापस ले सकेंगे। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी किया जाएगा।

मतदान का समय नगरीय निकायों में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक तथा पंचायतों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है।

मतगणना नगरीय निकायों में 12 दिसंबर को सुबह 9 बजे से होगी, जबकि पंच पदों के लिए मतगणना मतदान केंद्रों पर ही मतदान समाप्ति के तुरंत बाद की जाएगी। सरपंच पद के लिए मतगणना 13 दिसंबर को विकासखंड मुख्यालय में सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी।

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएगी, ताकि राज्य में लोकतांत्रिक प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x