भोपाल। ग्वालियर के शिवपुरी लिंक रोड पर स्थित सांतऊ गांव में शीतला माता मंदिर के दर्शन करके लौट रहे पांच दोस्तों की कार शुक्रवार सुबह एक भीषण हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घटना इतनी भयानक थी कि कार डिवाइडर से टकराकर तीन हिस्सों में बंट गई। हादसे के दौरान कार तेज रफ्तार में थी और ड्राइवर के नशे में होने की बात सामने आई है।
दुर्संघटना में मारी गए युवकों की पहचान जय धाकड़ (24) जो कार चला रहा था और पेशे से टैक्सी चालक था। मूल रूप से श्योपुर का रहने वाला संजय अभी विनय नगर, ग्वालियर में रह रहा था। विवेक जोशी (22), पेशे से एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता था। वहीं ऋतिक मांझी (22), बीकॉम के फाइनल ईयर का छात्र था और पिता के साथ नाश्ते के ठेले पर काम करने के बाद सैंडविच शॉप पर नौकरी करता था। इस हादसे में दो युवक और घायल हैं जिनका उपचार चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, रात में अचानक संजय ने अपने दोस्तों से शीतला माता मंदिर जाने का प्रस्ताव रखा। पहले सभी पैदल जाने का विचार कर रहे थे, लेकिन बाद में संजय अपनी कार ले आया। दर्शन करके लौटते समय सिथौली इलाके में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई। हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।