भोपाल। इंदौर के देवी अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट को इस साल चौथी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा ईमेल भेजने के लिए डार्क वेब का इस्तेमाल किया गया है। इससे पहले भी इंदौर, भोपाल और देश के अन्य 50 एयरपोर्ट को ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं, लेकिन अब तक सभी धमकियां फर्जी साबित हुई हैं।
गुजरात के वडोदरा एयरपोर्ट को भी इसी तरह की धमकी मिली, जहां सीआईएसएफ को एक ईमेल के जरिए बम की सूचना दी गई। इस ईमेल के बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ता, और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कोई बम नहीं मिला और इसे फर्जी धमकी माना गया।
धमकी देने वाले ने वडोदरा के साथ-साथ अहमदाबाद, राजकोट, और भुज के एयरपोर्ट का भी उल्लेख किया था, लेकिन बम का सटीक स्थान नहीं बताया गया था। पुलिस उपायुक्त पन्ना मोमाया ने बताया कि धमकी भरा ईमेल “generalshiva76@rediffmail.com” से भेजा गया था। अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है।