भोपाल। मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश हो रही है। रविवार को कई जिलों में भारी बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग जबलपुर, ग्वालियर, अलरू ने भी अलर्ट जारी कर कहा है कि देश के 12 जिलों में भारी हो सकती है। राजधानी भोपाल में सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार तेज बारिश का कारण ट्रफ, वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव होना है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर बताया है कि आज इंदौर-उज्जैन सहित प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश होने की सम्भावना है । जिन जिलों में अलर्ट हैं उनमें उज्जैन, इंदौर, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा और छिंदवाड़ा शामिल है।
वहीं राजधानी भोपाल सहित जबलपुर, ग्वालियर, अलरू जिलों में गरज के साथ हलकी बारिश हो सकती है। इन जगहों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों तक मौसम का यही हाल हो सकता है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार कल 16 जुलाई को प्रदेश के सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, पांढुर्णा, बैतूल, खरगोन, बड़वानी में तेज बारिश होगी।
इसी तरह 17 जुलाई को आगर मालवा, राजगढ़, शाजापुर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सीहोर, विदिशा, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि मौसम का मिजान लागातार बदलता रहता है। मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में भी मानसून तेज गति से सक्रिय रहने वाला है।