भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने समान यूनिफॉर्म या ड्रेस कोड को लेकर बड़ा फैसला किया है। इस फैसले के अनुसार अब राज्य के सभी कॉलेजों में छात्रों के लिए समान यूनिफॉर्म कोड लागू होगा। बुधवार को राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि यूनिफॉर्म कोड की शुरुआत सरकारी उत्कृष्ट कॉलेजों से होगी और उसके बाद में अन्य सभी कॉलेजो में लागू किया जायेगा।
परमार ने आगे बताया कि मध्य प्रदेश उन राज्यों में से है जिन्होंने देश की राष्ट्रीय शिक्षा नीति (ENP) को सबसे पहले अपनाया था। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी 55 जिलों में उत्कृष्ट महाविद्यालय स्थापित किया जाएगा। इंदौर से इन कॉलेजों का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 जुलाई को करेंगे। इसलिए यूनिफॉर्म लागू करने के लिए प्रक्रिया चल रही। जल्द जल्द सहमती से बनाकर यह ड्रेस कोड पूरे राज्य में लागू कर दिया जायेगा।
वहीं राज्य की कांग्रेस पार्टी को यूनिफॉर्म कोड लागू किये जाने से कोई आपत्ति नहीं है कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि अगर भाजपा की यह नीति हिजाब को टारगेट करती है या उनकी मंशा कुछ और होती है तो वह इसका विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर कोई ड्रेस कोड के समान रंग का हिजाब पहनता है, तो उसे इसकी अनुमति दी जानी चाहिए। अगर राज्य सरकार ऐसा करती है, तो हम इसका समर्थन करेंगे।