लाड़ली बहना योजना। अति महात्वकाक्षी लाड़ली बहना योजना से प्रदेश की मोहन यादव सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बना रही है। हर महीनें महीलाओं को सरकार 1250 रूपए उनके खाते में भेज रही है। उसी के तहत जुलाई माह में भी सरकार महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए तैयारी कर ली है।
5 जुलाई को खाते में भेजे जाएगे रूपए
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 5 जुलाई को लाड़ली बहना योजना की माह जुलाई की राशि सिंगल क्लिक से जारी करेंगे। मुख्यमंत्री टीकमगढ़ जिले के ग्राम छिपरी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से राशि जारी करेंगे। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री उज्ज्वला योजना से लाभान्वित लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों को गैस रिफिल की अनुदान राशि तथा मुख्यमंत्री किसान कलयाण योजना के हितग्राहियों को राशि सिंगल क्लिक से जारी करेंगे। इस कार्यक्रम का वेबकास्ट के माध्यम से पूरे प्रदेश में सजीव प्रसारण किया जाएगा। सभी कमिश्नर, कलेक्टर तथा अन्य संबंधित अधिकारी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।