---Advertisement---

खंडवा: पहले जिला अस्पताल के गेट पर तांत्रिक से करवाई झाड़ फूंक फिर किया भर्ती, देरी से मरीज की मौत

By Shashikant Mishra

Published on:

Click Now

खंडवा ।  मध्य प्रदेश के खंडवा नगर के जिला अस्पताल परिसर में कथित रूप से एक तांत्रिक बाबा द्वारा मरीज का इलाज करने का मामला सामने आया है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अस्पताल परिसर के मुख्य गेट पर ही पेट दर्द से पीड़ित एक मरीज को उसके परिजन बैठा कर कथित रूप से काले कपड़े पहने एक तांत्रिक बाबा को दिखा रहे हैं, जो कि झाड़-फूंक की पद्धति से मरीज का इलाज करने की कोशिश करता दिख रहा है। इसके बाद परिजन इस झाड़फूंक से हुए इलाज के बाद मरीज को अस्पताल में भर्ती कराने अंदर लेकर जाते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इस मामले में मरीज की कुछ देर बाद मृत्यु हो गई थी।
देश और दुनिया में एक और जहां विज्ञान और प्रौद्योगिकी नित नए प्रयोग कर आगे बढ़ते दिखाई दे रही है, तो वहीं आधुनिकता के इस युग में भी कुछ लोग अंधविश्वास के सहारे मरीज का इलाज करने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। ऐसी ही एक तस्वीर खंडवा के जिला अस्पताल से देखने को मिली है, जहां अस्पताल परिसर के मुख्य गेट पर ही बैठकर पेट दर्द से पीड़ित मरीज के परिजन उसका इलाज कथित रूप से एक तांत्रिक बाबा के जरिए कराते दिखाई दे रहे हैं। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कथित रूप से काले कपड़े पहने बैठा तांत्रिक मरीज के शरीर पर हाथ रखकर कुछ मंत्र पढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है, वहीं कुछ देर बाद इस झाड़ फूंक की पद्धति से इलाज कराने के बाद उसके परिजन मरीज को स्ट्रेचर पर लेटा कर अस्पताल परिसर के अंदर भर्ती करने ले जाते दिखाई दे रहे हैं।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो मंगलवार देर रात का है, जब खंडवा जिले के खालवा ब्लॉक के ग्रामीण अंचल मातपुर गांव के एक मरीज कल्लू को, उसके परिजन पेट दर्द की शिकायत के बाद जिला अस्पताल इलाज के लिए लेकर आए हुए थे। जहां पहले उन्होंने झाड़फूंक पद्धति से मरीज का इलाज करवाया, जिसके बाद उसका चिकित्सकीय इलाज करवाया। लेकिन इलाज में हुई देरी के चलते कुछ देर बाद ही मरीज की मृत्यु हो गई।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment