---Advertisement---

एमपी में मुख्यमंत्री ने लॉन्च किया लोकपथ मोबाइल एप, खराब सड़कों की सूचना पर 7 दिन के अंदर होगा एक्शन

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

भोपाल। मध्य प्रदेश की सड़कों को चकाचक बनाने के लिए मोहन यादव सरकार ने तैयारी कर ली है और प्रदेश की सड़कों में मौजूद गढ्रढ़ों की फोटो मिलते ही विभाग के अधिकारी तत्काल एक्शन लेगें और 7 दिनों में समस्या का निराकरण किया जाएगा।
इसके लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के निर्देष पर लोक निर्माण विभाग द्वारा लोकपथ मोबाइल एप तैयार किया गया और इसका शुभारंभ मंगलवार को मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया है। इस लोकपथ मोबाइल ऐप के माध्यम से आम जनता सड़कों की समस्या एवं उसमें मौजूद गढ्रढ़ों की फोटो खींचकर भेजेगी। जिस पर अधिकारियों द्वारा जवाब दे ही सुनिश्चित की जाएगी और व्याप्त गड्ढे के सुधार पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।

7 दिन में होगा निराकरण

लोकपथ मोबाइल ऐप लॉन्च के अवसर पर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पार्ट हॉल पेज के लिए तैयार लोकपथ मोबाइल ऐप में शिकायत मिलने पर 7 दिन के अंतराल में समस्या का समाधान किया जाएगा। इस ऐप के माध्यम से लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग, राजमार्ग, मुख्य जिला मार्ग एवं अन्य जिला मार्ग तथा ग्रामीण मार्ग का मरम्मत कार्य करवाया जाएगा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment