---Advertisement---

विधानसभा सत्र से पहले CM मोहन ने ली अधिकारियों की बैठक, सरकारी विभागों की कार्यवाही की मांगी जानकारी

By Shashikant Mishra

Published on:

---Advertisement---

भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी दिनों में विधानसभा का मानसून सत्र है। इससे पहले मोहन सरकार सत्र को लेकर तैयारियों में जुटी है। इसी सिलसिले में आज सीएम डॉ मोहन यादव ने एक बैठक ली जिसमें उन्होंने विधानसभा सत्र के लिए सरकारी विभागों की कार्यवाही की जानकारी ली। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बैठक में अधिकारियों से कहा है कि विधानसभा के आगामी सत्र के लिए विभाग और विभागाध्यक्ष प्रश्नों के उत्तर भेजने के साथ ही विभागीय उपलब्धियों का विवरण भी तैयार रखें। विधानसभा एक ऐसा माध्यम है, जहां शासन के श्रेष्ठ कार्यों की जानकारी दिए जाने से आमजन तक भी महत्वपूर्ण सूचनाएं पहुंच जाती हैं। विधायकों के पूछे गए प्रश्नों के उत्तर समय-सीमा में भेजे जाएं। उत्तर के रूप में भेजी गई जानकारी भी संपूर्ण एवं प्रासंगिक होना चाहिए। इसी तरह जनकल्याण से जुड़ी राज्य शासन की प्राथमिकताओं का ब्यौरा भी इसमें शामिल होना चाहिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आज मंत्रालय सभाकक्ष में एक बैठक में आगामी एक जुलाई से प्रारंभ हो रहे मध्य प्रदेश विधानसभा के सत्र की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को सत्र के संबंध में शासन स्तर पर की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x