---Advertisement---

क्रिकेट मैच के दौरान सीट न मिलने गुस्साए लोगों ने की पत्थरबाजी, पुलिसकर्मी सहित कई घायल

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक क्रिकेट मैच के दौरान बवाल हो गया। मैच के दौरान पहुंची एक बड़ी भीड़ ने बैठने की जगह न मिलने पर पथार्बाजी शुरू कर दी।इस अनियंत्रित भीड़ को रोकने के लिए जब पुलिस ने इसे रोकने के लिए हल्का बल बल प्रयोग किया तब बात और बिगड़ गई। इस झड़प में कुछ लोग और पुलिसकर्मी घायल हो गए।

दरअसल ग्वालियर के माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग-2024 का आयोजन किया गया। इसमें पांच टीम- ग्वालियर चीताज, भोपाल लेपर्ड्स, रीवा जगुआर्स, जबलपुर लॉयंस और मालवा पेंथर्स ने हिस्सा लिया। यह मैच  15 जून को शुरू हुआ  और 9 दिनों तक चला। रविवार को इसका फाइनल मैचा था।

इस मैच को देखने के लिए मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने ऑनलाइन मुफ्त टिकट की व्यवस्था की थी। फ्री टिकेट होने के कारण अधिक से अधिक लोग मैच देखने पहुँच गए। जब लोगों को बैठने के लिए कुर्सियां नहीं मिली तब बात झड़प तक पहुंची।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x