---Advertisement---

मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री: भोपाल में तेज बारिश,भोपाल, इंदौर, जबलपुर सहित 26 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट

By Shashikant Mishra

Published on:

---Advertisement---

भोपाल : दक्षिण-पश्चिम मानसून रविवार को भोपाल, इंदौर, जबलपुर सहित प्रदेश के 26 जिलों में भी प्रवेश कर गया। वहीं, अलग-अलग स्थानों पर बनी सात मौसम प्रणालियों के असर से प्रदेश के अधिकतर जिलों में रुक-रुककर वर्षा होने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक सतना में 28, शिवपुरी में 20, नौगांव में चार, टीकमगढ़ में दो, मंडला एवं छिंदवाड़ा में एक मिलीमीटर वर्षा हुई।

प्रदेश में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, पूरे प्रदेश में रुक-रुककर वर्षा होने का सिलसिला बना रहेगा। विशेषकर भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल, इंदौर एवं उज्जैन संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। इस दौरान इंदौर, उज्जैन में कहीं-कहीं झमाझम वर्षा भी हो सकती है। बता दें कि दक्षिण पश्चिम मानसून 21 जून को मंडला-बालाघाट-डिंडौरी के रास्ते प्रदेश में आया था। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में हरियाणा, दक्षिणी छत्तीसगढ़ एवं दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग पर चक्रवात बने हुए हैं। राजस्थान के मध्य में भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से लेकर एक द्रोणिका अरब सागर तक बनी हुई है, जबकि इसी चक्रवात से दूसरी द्रोणिका छत्तीसगढ़ तक बनी हुई है, जो मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है। इसके अतिरिक्त महाराष्ट्र से लेकर केरल तक भी एक द्रोणिका बनी है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर बनी इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला बना हुआ है। विशेषकर इंदौर, उज्जैन में रविवार-सोमवार को रुक-रुककर वर्षा होने का सिलसिला बना रह सकता है।

इन जिलों में पहुंचा मानसून

दक्षिण-पश्चिम मानसून रविवार को प्रदेश के आलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, इंदौर, उज्जैन, देवास, सीहोर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सागर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, सीधी और सिंगरौली जिले में प्रवेश कर चुका है।

रविवार सुबह तक ये शहर हुए तरबतर

पिछले 24 घंटों के दौरान रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हुई। इनमें जबलपुर में 54, हरदा 53.1, बुरहानपुर में 48.2, सिवनी में 47.2, खरगोन में 46, डिंडौरी में 45, छिंदवाड़ा में 42.2, बड़वानी 42, आलीराजपुर 41, देवास 41, शहडोल में 40, राजगढ़ 37, , बालाघाट में 36.4, भोपाल में 33, झाबुआ में 32, मंडला में 31, नर्मदापुरम में 30.5, धार में 29.4, दतिया में 29, उज्जैन में 28.6, रायसेन में 28, गुना में 27, विदिशा में 21, भिंड में 20, शिवपुरी में 20, सीहोर में 19, देवास 18, सिंगरौली में 17.3, जबलपुर में 17.2, इंदौर में 13, सतना में 12, नरसिंहपुर में 12, , रीवा में 10, अनूपपुर में 8.2, पन्ना में 8.2, सागर जिले में आठ मिलीमीटर वर्षा हुई।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x